PANTIUM 40 दवा की जानकारी, लाभ,हानि,विकल्प, विक्रेता
🙏🙏🙏🙏🙏
नमस्कार
उत्पादनकर्ता- INTAS PHARMACEUTICALS LTD.
सामग्री- PANTOPRAZOLE 40MG(मौलीकुल)
रखने का तरीका- कमरे के तापमान पर सुखी एवम ठंडी जगह!
(Store below 30'C)
विक्रेता -भारत के राज्य से drug licence प्राप्त दवा बिक्रेता एवम प्रतिष्ठित स्वास्थ्य संस्थान।
PANTIUM 40MG☺
विस्तृत जानकारी
PANTIUM 40 टेबलेट प्रोटीन पंप इहिबिटर (PPI) दवाओं के श्रेणी से संबंधित है जो मरीज के लिंग,आयु, वजन,एवम रोग से जुड़ी समस्या के समाधान के लिए चिकित्सक द्वारा लिखित पर्ची के अनुसार उतने दिनों के लिए दी जाति है दवा में मुख्य रसायन PANTOPRAZOLE की 40MG की मात्रा मिश्रित होती है जो बदहजमी,अम्लीय एंजाइम,पेट फूलना,हृदय मे जलन, गार्ड ,पेट में अल्सर और जोलिंगर एलिसन के रोग के उपचार मे लाभकारी होती है।
कार्य प्रणाली
हमारे दैनिक जीवन में बदलते भोज्य पदार्थों (FASTFOOD) के प्रत्येक दिन के सेवन से या अन्य रोग से ग्रसित प्रत्येक दिन के दवाओं के सेवन से पेट की अंदरूनी दीवारों पर घाव या छाले हो जाते है जिनसे नेगेटिव एंजाइम का रिसाव होता है यह एंजाइम पेट में भोज्य पदार्थों को अम्लीय बनाती है जो पेट में गैस की समस्या के साथ अन्य रोग को भी बढ़ाती है । यहां PANTOPRAZOLE की मात्रा पेट के घाव या छालों से निकल रहे नेगेटिव एंजाइम के रिसाव के कार्य को कम करता है और पेट की मांसपेशी के प्रोटीन को बढ़ाता है जो घाव या छाले को जल्द ही ठीक करने का कार्य सुचारू रूप से कर पाते है इन दवाओं का कुछ अन्य कार्य भी होते है जो विशेष चिकित्सक द्वारा निर्धारित है।
PANTIUM 40mg के लाभ
गैस के कारण सीने में होनेवाली जलन
गर्ड की समस्या
जोलिंगर एलिसन के रोग
पेट में अल्सर
एसिडिटी
पेट फूलना
अन्य दवा के साईड इफेक्ट कम करने में
कुछ अन्य कार्य भी है जो डॉक्टर के अनुसार निर्धारित है।
PANTIUM 40 की हानि
लम्बे समय से इस दवा के सेवन से कुछ नकरात्मक प्रभाव देखने को मिलते है। ये समस्या अगर कुछ दिनों में ठीक नहीं होती है तो कृपया अपने डॉक्टर को इसकी जानकारी दे। दवा में बदलाव की आवश्यकता हो सकती है।
हड्डियों मै कैल्शियम की कमी
किडनी की समस्या
अनिद्रा
दस्त
शरीर मै B 12 की कमी होना
उल्टी या उबकाई
चक्कर आना
खुराक-
सामान्य वयस्क या किशोर PANTIUM 40mg को दिन मै एक बार सुबह खाली पेट पानी के साथ लिया जा सकता है डॉक्टर रोगी के रोग के अनुसार उनकी खुराक बढ़ा सकते हैं
बच्चों (18 साल से कम)की खुराक डॉक्टर उनके लिंग आयु मुख्यत वजन के अनुसार ही निर्धारित करते है।
सुरक्षा संबंधित सलाह
दवा का लाभ पाने के लिए डॉक्टर द्वारा निर्धारित समय पर और उतने दिनों तक ही दवा का सेवन करे। यह दवा इलाज का एक हिस्सा मात्र होती है आपके दैनिक जीवन में कई प्रकार के बदलाव कर शरीर को स्वस्थ बनाए जा सकते है प्रत्येक दिन निश्चित व्याम करना,स्वास्थ आहार के साथ मौसमी फल सब्जियों का सेवन करना,अपने दिनचर्या के कार्य को बढ़ाना ,ज्यादा मात्रा में जल का सेवन करना। बाहरी तले भुने और ज्यादा मशालेदार भोज्य पदार्थों का सेवन कम करे। ऐसे खाद्य पदार्थों को खाने से बचे जो आपको पहले से ही पेट में गैस होने की संभावना को दर्शाती है। यदि आपको पहले से ओस्टियोपोरोसिस,लिवर,किडनी,हृदय की कोई बीमारी हो तो दवा लेने से पहले अपने डॉक्टर को इन सभी की जानकारी अवश्य दे।
सावधानियां
गर्भावस्था के समय दवा का इस्तमाल डॉक्टर के सुझाव के अनुसार करे।(असुरक्षित)
दुग्धपान(ब्रेस्टफीडिंग)के समय यह दवा मां के दूध में मिश्रित होकर बच्चे को हानिकारक प्रभाव डाल सकती है डॉक्टर आपके और बच्चे के स्वास्थ को तुलना करने के उपरांत ही इस दवा को लेने की सलाह देते है।(असुरक्षित)
1.NEVIR CAPSULE
लेखक
Mr Sany guita (B. PHARMA, Pharmacist)
10 YEAR experience Emami frankross pharmecy counter
सह लेखक
Mr DHIRAJ PASWAN
Senior Counter Associate (8 YEAR EMAMI FRANKROSS PHARMACY)
NOTE: यहां दी गईं MEDICINE कि जानकारी सिर्फ एजुकेशन परपस के लिए है और ना ही किसी रोग के निदान के लिए।कृपया किसी भी प्रकार के रोग के लिए अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें