GLYCOMET 1GM दवा की जानकारी, लाभ,हानि, विकल्प, विक्रेता
🙏🙏🙏🙏🙏
नमस्कार
उत्पादनकर्ता: USV
PHARMACEUTICAL LTD.
सामग्री : METFORMIN 1000MG (मौलीकुल)
( SUSTAINED RELEASE)
रखने का तरीका- कमरे के तापमान पर सुखी एवम ठंडी जगह!
(Store below 30'C)
विक्रेता: भारत के राज्य से DRUG LICENCE
प्राप्त दवा विक्रेता या प्रतिष्ठित स्वास्थ्य संस्थान। GLYCOMET 1GM ☺
विस्तृत जानकारी:
GLYCOMET 1GM SCHEDULE -G समुह की दवा है जो डॉक्टर के रोगी के रोग,वजन,आयु,लिंग एवम रोगी के रक्त मैं घुलित ग्लूकोस की मात्रा के अनुसार लिखे हुऐ पर्ची से उतने दिनों के लिए दि जाति है यह एक एंटीडायबेटिक दवा है जो टाईप 2 डायबिटीज मेलिटस के ईलाज मै कार्य आती है जिसमे METFORMIN रसायन की 1GM की मात्रा मिश्रित होती है।
कार्य प्रणाली:
दवा मै मौजूद METFORMIN एक रसायन है जो भोजन के उपरांत विभाजित शूगर की मात्रा को आत मै अवशोषण होने मे विलंब करता है जिसे शरीर मै शूगर फैलने मै रुकावट आती है एवम शरीर में कार्यरत ग्रंथियों को ज्यादा सक्रिय कर इंसुलिन की मात्रा को बढ़ाती है इन्सुलिन की बढ़ी हुई मात्रा लिवर मै शूगर के उत्पादन के कार्य को कम करती है जिसे शरीर मै शूगर की मात्रा को नियंत्रित कर शूगर से होने वाले अन्य रोग से बचाव किया जा सके जिनमे विशेष कर किडनी की रोग,हृदय रोग,अंधापन इत्यादी।
GLYCOMET 1GM के लाभ
1.शूगर की मात्रा कम करना
2.हृदय रोग से बचाव
3.किडनी के कार्य को बढ़ाना
GLYCOMET 1GM की हानि
1. दस्त
2. मिचली आना
3. गला मुख सुखना
4. भूख ना लगना
5. श्वास नली मे संक्रमण होना
6. लॉ ब्लड शूगर होना (हाइपोग्लाइसीमिया)
7. उल्टी
ईत्यादि।
ये समस्याएं मरीजों में एक या दो दिनों तक ही देखने को मिलते है और ठीक हो जाते है यदि ये समस्याएं हमेशा बनी रहती हो तो कृपया तुरंत अपने डॉक्टर को इन रोगों की जानकारी दे ।दवा मे बदलाव की आवश्यकता हो सकती है।
खुराक(dose):
डॉक्टर इन दवाओं की खुराक आपके अन्य बिमारिया, उम्र,लिंग,शुगर की मात्रा के अनुसार ही दिन मैं उक्त समय खाने से पहले या बाद मैं लेना सुरक्षित होता है तय करते हैं डॉक्टर के बिना सुझाए इस दवा का सेवन असुरक्षित और अमान्य है।
सुरक्षा संबंधित सलाह:
शुगर से पीड़ित व्यक्ती को यह जानना जरूरी होता है की शुगर की बीमारी को हमेशा के लिए ठीक नहीं किया जा सकता।यदि आपको पहले से किडनी कि बीमारी , लिवर की बीमारी या अन्य कोई विशेष रोग हो एवम पहले से कुछ दवाओं का सेवन करते है तो इन सभी की जानकारी अपने मधुमेह के डॉक्टर को अवश्य बताएं।दवा के साथ नशीले पदार्थों का सेवन आपके शरीर में गंभीर बीमारियों को जन्म देता है कृपया जीवनशैली में बदलाव करे ।डॉक्टर इन दवाओं के साथ साथ आपको प्रत्येक दिन व्याम करना,स्वास्थ आहार लेने और कई प्रकार के विशेष क्रियाकलाप से अवगत कराते हैं समय समय पर शुगर की मात्रा की जानकारी लेते हुए दवाओं मैं बदलाव भी करते है जिसे शरीर मैं रक्त मै घुलित शुगर की मात्रा को नियंत्रित मैं रखा जा सके ।इस दवा के प्रत्येक दिन के सेवन से कभी कभी ग्लूकोस की मात्रा बहुत ज्यादा कम हो जाती है और सिर चक्कर आना या मुख या जीभ सुखा परने लगता है उस समय आप थोड़ी मात्रा मैं किसी मीठे भोज्य पदार्थ का सेवन करने से यह समस्या ठीक हो जाती है।
सावधानियां
गर्भावस्था के समय इन दवाओं का गर्भ मे विकसित हो रहे बच्चे पर शोध के अनुसार विशेष कोई नकारात्मक प्रभाव की पुष्टि नहीं है लेकिन शुगर की मात्रा की जानकारी लेते हुए डॉक्टर आपके और आपके बच्चे के जोखिम की तुलना करने पर ही इस दवा की खुराक लेने की सलाह देते है।
दुग्धपान (ब्रेस्टफीडिंग)के दौरान यह दवा दूध मै मिश्रित होकर बच्चे को नुकसान पहुंचा सकती। कृप्या डॉक्टर के देखरेख में दवा का इस्तेमाल करे।
लिवर मे इस दवा के सेवन से कोई विशेष नकरात्मक प्रभाव नही मिलता लेकिन पहले से लिवर में कोई बीमारी हो तो कृपया डॉक्टर की इसकी जानकारी पहले दे।
किडनी मैं इस दवा के सेवन से कोई गलत प्रभाव नही परता यदि किडनी मे पहले से कोई बीमारी हो तो उसे प्रभावित कर सकती है डॉक्टर को इसकी जानकारी पहले दे।
हाइपोग्लाइसीमिया के कारण सिर मैं चक्कर आ सकता है।
शुगर के रोगी को यदि किसे नशीले पदार्थ या शराब की तलब हो तो कृपया इसे छोड़ने का प्रयास करे नही तो मरीज की हालत गंभीर हो सकती है।(असुरक्षित)
लेखक
Mr Sany guita (B. PHARMA, Pharmacist)
10 YEAR experience Emami frankross pharmecy counter
सह लेखक
Mr DHIRAJ PASWAN
Senior Counter Associate (8 YEAR EMAMI FRANKROSS PHARMACY)
Note: यहां दी गईं MEDICINE कि जानकारी सिर्फ एजुकेशन परपस के लिए है और ना ही किसी रोग के निदान के लिए।कृपया किसी भी प्रकार के रोग के लिए अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें